Burning Bike of Shivpuri: चलती बाइक बनी आग का गोला, हादसे में नहीं हुई कोई जनहानि - Burning Bike of Shivpuri
शिवपुरी। फोरलेन हाईवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, वहीं आज देहरदा गांव के पास कोलारस हाईवे पर चलती बाइक में अचानक भीषण आग लग गई (Burning Bike of Shivpuri). बाइक चालक शिवपुरी से गुना जा रहा था. इसी बीच देहरदा गांव के पास पहुंचते ही बाइक चालक ने देखा कि बाइक आग के लपेटे में आ गई. इसके बाद अपनी सूझबूझ से बाइकर ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही की हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ. (Shivpuri bike become fire ball)