Indore के खिलौना गोडाउन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - ETV Bharat
इंदौर (Indore) के सेंट्रल कोतवाली थाना (Central Kotwali Police Station) क्षेत्र में मौजूद एक खिलौना गोडाउन (Toy Godown) में भीषण आग (Fire Broke) लग गई. आग लगने के बाद आसपास के मकान को खाली कराया गया. देखते-ही-देखते आग से गोडाउन पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. वहीं जैसे ही दमकल विभाग की टीम को घटना की जानकारी लगी, दमकल विभाग (fire brigade) की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत क बात ये रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं गोदाम मालिक ने बताया कि एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.