पटाखे से लगी आग में खाक हो गयी गृहस्थी, भूसा-लकड़ी-कंडे सब हुए स्वाहा - fire accident news
अशोकनगर। शाढोरा के खड़िया मोहल्ला स्थित बीरेंद्र रघुवंशी के कच्चे मकान में आग लग गई, जिसमें करीब 12 ट्रॉली भूसा, लकड़ी और कंडे जलकर राख हो गए. आग फैलने से पास के घर में रखे पराली और बांस भी जल गए. आग लगने की वजह पटाखा या दीपक बताया जा रहा है.