चेतन पंडित की अपील, घर में रहें, किताबें पढ़ें और अफवाहों पर ध्यान न दें - देवास न्यूज
फिल्मी कलाकार चेतन पंडित ने लॉकडाउन को लेकर आम जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दिया है. देवास में जन्मे चेतन पिछले 20 वर्षों से मुम्बई में रह रहे हैं. अभिनेता चेतन पंडित ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर फेक और निगेटिव मैसेज फॉरवर्ड नहीं करने के साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर रहे हैं, अपने संदेश में उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों से बात करें, किताबें पढ़ें, घर में रहकर क्रिएटिव वर्क करें. चेतन पंडित अग्निपथ, राजनीति, गंगाजल, लाल सलाम, जंजीर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.