छोटी सी बात पर दो पक्षों में जमकर मारपीट! खूब चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल - हिन्दी न्यूज
इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट भी हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर डंडे से हमला कर दिया. मारपीट की घटना में घर की महिलाएं भी शामिल दिखीं. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पूरे मामले की जानकारी हीरानगर पुलिस को भी लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों की शिकायत पर दोनों तरफ कार्रवाई भी की है. बता दें कि घटना में 5 लोग घायल हुए हैं.