स्कूल स्टॉफ बेखबर, छात्रों के दो गुटों में संघर्ष, देखें लड़ाई का वीडियो - डिंडौरी में छात्रों में लड़ाई
डिंडौरी। जिले में समनापुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (Government Excellence School) में छात्रों में आपसी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रों के बीच मारपीट हो रही है. छात्र एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हैं. हैरत की बात यह है कि स्कूल का कोई भी स्टाफ छात्रों (dispute between students) के बीच चल रही जंग को रोकने आगे नहीं आया.