गोवर्धन पूजा के बाद पाड़ों के बीच हुआ पारम्परिक दंगल - कसरावद मार्ग
खरगोन। गोवर्धन पूजा के दिन मंडलेश्वर के कसरावद मार्ग पर स्थित खैशगी के बाड़े में पारम्परिक पाड़ा लड़ाई का आयोजन हुआ. इस दौरान दो पाड़ों को लड़ाया गया. लड़ाई बराबर पर रही, मतलब हार जीत की जगह मुकाबला टाई रहा. इस मौके पर हजारों लोग लड़ाई देखने पहुंचे.