सीहोर की ट्राइडेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग - Budhni
सीहोर। बुधनी में स्थित ट्राइडेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. यह आग पांच नंबर गोदाम के रुई की गांठों में लगी है. आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है. बता दें कि यह आग सोमवार रात करीब 10 बजे लगी है. जिसपर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने बाद जिला कलेक्टर अजय गुप्ता भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. इधर फैक्ट्री प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं आग लगने की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है.