मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खरगोन: खेत में रखा चारे में लगी भीषण आग - खरगोन न्यूज

By

Published : Jan 21, 2021, 1:43 PM IST

खरगोन। जिले के भगवानपूरा के समीप थरड़पूरा में दोपहर में खेत के पास पशुओं के लिए रखा चारे में अचानक आग लग गई. जिसमें 30 गाड़ी पशु चारा जलकर नष्ट हो गया. तेर सिंह आवासे ने बताया कि घर में कार्यक्रम था जिसके लिए भगवानपुरा गया हुआ था. वापस लौटकर आया तो देखा कि पशु चारे में अचानक आग लग गई. तत्काल ग्रामीणों को आवाज दी और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की खरगोन से दमकल वाहन को बुलाना पड़ा. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गयी. आग लगने से करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग लगने का कारणों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details