महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट, एक घंटे के बाद पहुंची पुलिस - आगर मालवा न्यूज अपडेट्स
आगर मालवा: मंगलवार को देशी शराब दुकान के सामने 3 महिलाओं ने मिलकर एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस चारों महिलाओं को थाने ले गई. मारपीट करने वाली महिलाओं में 3 महिलाएं आगर की निवासी हैं, वहीं एक अन्य महिला ग्राम झलारा की रहने वाली है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार विवाद रुपए लेन-देन को लेकर हुआ था.