मैहर उचेहरा मार्ग पर भीषण हादसा, ऑयल टैंकर में घुसी बाइक, तीन लोग जलकर खाक - मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज
सतना। मैहर से सतना की ओर आ रहे ऑयल से लोड टैंकर ने सतना से मैहर की ओर जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक टैंकर के सामने के हिस्से में जा घुसी और शार्ट सर्किट से अचानक टैंकर में आग लग गई. इस घटना में बाइक जलकर खाक हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर उचेहरा एसडीएम हेमकरन धुर्वे और मैहर एसडीपीओ हिमाली सोनी दलबल के साथ पहुंच गए. जहां दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में तीनों बाइक सवार बुरी तरह जल चुके हैं, जिसके कारण उनकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. गनीमत रही कि आग टैंकर के अगले हिस्से तक ही लगी. ऑयल तक आग पहुंचने के पहले आग पर काबू पा लिया गया.