मां तो मां होती है: Female Dog ने बकरी के बच्चे को पिलाया दूध, जमकर Viral हो रहा Video - ETV bharat News
बुरहानपुर। कहते है ना मां का प्यार (Mother Love) अनोखा होता है, मां किस रूप में कब और कहा मिल जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. ऐसा ही एक वाक्या बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य धुलकोट (Tribal majority Dhulkot) क्षेत्र के ग्राम जलान्द्रा से सामने आया है. जहां एक ग्रामीण के खूंटे से बंधा बकरी का मेमना कुतिया का दूध पीते नजर आ रहा है. कुतिया भी मेमने को बड़े प्यार से दूध पीला रही है. आदिवासी बहुल धुलकोट क्षेत्र के ग्राम जलान्द्रा का एक ममता से भरा वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुतिया एक बकरी के बच्चे को दूध पिलाते नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो करीब सप्ताह भर पुराना बताया जा रहा है. अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे है.
Last Updated : Nov 16, 2021, 2:53 PM IST