तपा देने वाली गर्मी में लंगूरों को खिलाये तरबूज, देखें VIDEO - खंडवा में तरबूज
खंडवा। ओमकारेश्वर तीर्थ नगरी में इस समय तपा देने वाली गर्मी और कोरोना कर्फ्यू से मूकबधिर प्राणी त्रस्त हो गए हैं. अपने अपने स्तर पर पशु प्रेमी इनकी सेवा में लगे हैं. मंगलवार को गणपति हनुमान मंदिर के महंत मंगलदास त्यागी की पहल पर उनके शिष्य जीतू पटेल ने 3.5 टन तरबूज भेंट किये. सेवाभावी बलराम राठौर, पवन शर्मा, प्रद्युम्न वानखेड़े शिव डॉलसे एवं सभी हनुमान भक्तों ने वितरण में सहयोग किया.