कोरोना कर्फ्यू में नकली शराब बना रहे थे बाप-बेटे, पुलिस ने किया गिरफ्तार - मध्य प्रदेश में नकली शराब
ग्वालियर। मुरार पुलिस को सूचना मिली थी कि एमएच चौराहे के पास बनी नर्सरी के नजदीक रहने वाले डालचंद और उसका बेटा राजेंद्र कुशवाहा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त हैं और लंबे अरसे से यह काम कर रहे हैं. लॉकडाउन में जब कोई और काम धंधा नहीं मिला तो उन्होंने नकली शराब बनाने का कारोबार शुरू कर दिया. इसके लिए वे रॉ मटेरियल कहीं से लाते थे उसके बाद घर में ही देशी अंग्रेजी शराब तैयार करते थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी और देसी शराब कुल मिलाकर 55 लीटर बरामद की गई है. उनके कब्जे से करीब 1 लाख 60 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के खिलाफ पिता-पुत्र पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.