निवाड़ी: किसानों पर सता रहा फसल बर्बाद होने का डर, प्रशासन ने तालाबों से सिंचाई पर लगाई रोक - फसल के बर्बाद होने का डर
निवाड़ी। कम बारिश होने की वजह से बुंदेलखंड के किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निवाड़ी जिला प्रशासन द्वारा तालाबों से किसानों को खेती के लिए पानी निकालने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में किसान अब असमंजस की स्थिति में हैं, इसके साथ ही उन्हें फसल के बर्बाद होने का डर भी सता रहा है.