लापरवाह संचालक की मनमानी से किसान परेशान, जानें क्या है विवाद - वेयरहाउस
कटनी। कोरोना संक्रमण काल के बीच जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य जारी है, लेकिन वेयरहाउस में की जा रही खरीदी के दौरान संचालकों की मनमानी किसानों और प्रभारी पर भारी पड़ रही है. ताजा मामला स्लीमनाबाद से लगे बिछुआ खरीदी केंद्र का है. यहां वेयरहाउस में खरीदी का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन वेयरहाउस संचालक के मनमानी रवैया के कारण पिछले कई दिनों से किसानों का अनाज तोल के बाद भी बाहर पड़ा हुआ है, जिसके चलते उनके खातों में राशि नहीं आ पा रही है.