उज्जैन में पहुंचा टिड्डी दल, किसानों के साथ प्रशासन की भी उड़ी नींद - Locust party reached Ujjain
उज्जैन में कोरोना की दहशत के बीच टिड्डियों का दल किसानों के लिए सिरदर्द बन गया है, ऊपर से टिड्डियों के हमले का भी खतरा मंडरा रहा है, महिदपुर तहसील क्षेत्र में हजारों की संख्या में टिड्डी दल मौजूद हैं, मौसम भी बार-बार बदल रहा है, कभी बेवजह बारिश हो रही है तो कभी अन्य आपदा. किसानों पर अब दोहरी मार पड़ने लगी है, वहीं प्रशासन ने किसानों से कहा है कि अगर टिड्डी दल कहीं बैठता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें.