बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग पर किसान संघ ने निकाली रैली - जीविका का शंकट
विदिशा में भारतीय किसान संघ ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. रैली नीमताल चौराहे से निकाली गई, जो कलेक्ट्रेट पर जाकर समाप्त हुई. संघ ने किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग की. जिले में अधिक बारिश होने के चलते सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों पर जीविका का संकट मंडराने लगा है.