कैसे बचेगी फसल ? शहडोल में आवारा मवेशियों से किसान परेशान - आवारा मवेशियों से परेशान किसान
शहडोल में आवारा मवेशियों से आम लोग लगातार परेशान हैं. आवारा मवेशियों की संख्या गांव में भी बढ़ रही है. जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. अब आवारा मवेशियों गांव में भी देखने को मिल रहे हैं. आलम यह है कि किसान अब परेशान हैं कि वह इन मवेशियों से अपनी फसलों को कैसे बचाएं. गांव के किसानों का कहना है कि पहले लोग जिन मवेशियों को अपने घरों पर रखे हुए थे उन्हें अब वह लोग छोड़ रहे हैं. इन मवेशियों को न तो कोई बांधने वाला है, औ न ही कोई देखने वाला है.