खरीफ के सीजन में किसानों को लगा 11000 बोल्ट का करंट, बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन
श्योपुर। कोरोना महामारी के दौरान बिजली के बढ़े हए बिल से किसान खासे परेशान हैं, बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को सैकड़ों किसानों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया और बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही जल्द निराकरण नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. किसान स्वराज संगठन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मीणा का कहना है कि पाढोला, मुंडला, सोई कला, ददूनी, बसुदर जैसे कई गांव हैं, जिनमें किसानों की 10 एंपियर की मोटर चल रही है और 15 एंपियर के आधार पर बिल दिया जा रहा है. मीटर रीडिंग के आधार पर भी नहीं दिया जा रहा है, बल्कि आंकलित खपत के अनुसार बिल दिया जा रहा है. जिसकी वजह से किसान परेशान हैं और बिजली भी ठीक तरीके से नहीं मिल पा रही है, जिससे धान की फसल प्रभावित होने की संभावना है.