दो हम्मालों की बुरी तरह पिटाई, किसानों ने मार-मारकर निकाला जुलूस, देखें Video - किसानों ने हम्मालों को पीटा
खंडवा। अवैध वसूली से परेशान किसानों ने दो हम्मालों की जमकर पिटाई कर दी. किसानों ने मार-मारकर दोनों का जुलूस निकाला, और पीटते हुए मंडी कार्यालय पहुंचे. सूचना के बाद पदमनगर थाना पुलिस भी मंडी पहुंची. जिसके बाद मामला शांत कराया गया. पदमनगर थाने में किसान और हम्मालों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि किसी बात पर हम्मालों ने 50 रुपए मांगे थे, जिसको लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ था.