होशंगाबाद: बिजली विभाग की तानाशाही के विरोध में उतरे किसान, सौंपा ज्ञापन - होशंगाबाद किसान परेशान
होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ द्वारा आज जमानी सब स्टेशन का घेराव किया गया, जिसमें भारी संख्या में आक्रोशित किसान उपस्थित रहे. धरना प्रदर्शन के दौरान संघ पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर तानाशाही के आरोप लगाए. इसके बाद भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता और किसानों रैली निकालकर सब स्टेशन पहुंचे, जहां पर उपमहाप्रबंधक विवेक चावरे को ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की गई.