दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे किसान, फसल बीमा राशि की मांग - विदिशा कलेक्टर
विदिशा। साल 2018-2019 की फसल बीमा राशि न मिलने से आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि 171 हलकों के किसानों को 2018-19 की बीमा राशि नहीं दी गई है. इसके साथ ही इस साल बर्बाद हुई फसल का सर्वे तो किया जा रहा है, लेकिन गांव में पेंसिल से सर्वे रिपोर्ट बना दी जाती है और मुख्यालय आकर बीमा कंपनी की साठगाठ से रिपोर्ट बदल दी जाती है.