होशंगाबाद: किसानों ने भरी हूंकार, कृषि कानून का किया विरोध - कृषि कानून का विरोध
होशंगाबाद। भारत सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून के विरोध में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिवनी मालवा क्षेत्र के देवस्थल भिलट देव में भी क्रांतिकारील किसान मजदूर संगठन ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध किया. साथ ही सभी किसान अपनी-अपनी मोटरसाइकिल से वाहन रैली निकालकर होशंगाबाद के लिए रवाना हुए. संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री बृजमोहन पटेल ने बताया कि, जब तक सरकार किसानों के विरुद्ध लाए गए कृषि कानून को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन विभिन्न रूपों में सतत जारी रहेगा.