VIDEO: पानी की समस्या से जूझ रहे किसान, तालाब में अर्धनग्न होकर जताया विरोध
छिंदवाड़ा। रबी सीजन में खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने तालाब से दूसरे गांव के लोगों को पानी देने का विरोध किया. इस दौरान तलाब के अंदर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया. महेंद्रवाड़ा और गुरैया गांव के किसानों का कहना है कि तालाब बनाने के लिए उनके गांव की जमीन का अधिग्रहण हुआ है. इस हिसाब से उनकी बची जमीन की सिंचाई होनी चाहिए, लेकिन अब तालाब में ताड़े पिपरिया और खामी हीरा के किसानों ने मोटर डाल दी है. जिसकी वजह से पानी खाली हो जाता है और इन दोनों गांव के किसानों को अपनी फसल सूखते हुए देखना पड़ता है.