खराब फसल के पौधे लेकर किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, तहसील चौराहे पर दिया धरना - आगर न्यूज
आगर मालवा। अतिवृष्टि और इल्लियों के प्रकोप के चलते सोयाबीन की फसल पर अफलन की स्थिति बन रही है. आगर-मालवा के कई किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं. वहीं खराब फसल का सर्वे कराने के लिए सरकार की तरफ से कोई आदेश भी नहीं दिए जाने से किसानों में नाराजगी है. जिसके चलते मंगलवार को ग्राम भ्याना, खिमाखेड़ी, श्रीपथपूरा सहित दर्जनों गांवों के किसान ने तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया.