12 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी - Mandsaur
मंदसौर। गरोठ तहसील प्रांगण में भारतीय किसान संघ के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने अपनी12 सूत्रीय मांगों को लेकर करीब 2 घंटे तक प्रदर्शन किया. उसके बाद गरोठ अनुविभागीय अधिकारी देवेंद्र सिंह डांगी के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया. किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने विभिन्न बैंक मैनेजर, कृषि अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी उद्योग विभाग सहित कई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया.