कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे किसान, सौंपा ज्ञापन - ग्वालियर किसान प्रदर्शन
इंदौर। कृषि कानून के विरोध में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों द्वारा कानून को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है. इसी कड़ी में आज शहर में भी विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान किसान संघ, मजदूर यूनियन सहित कई लोगों ने शासन से इस कानून को वापस लेने की मांग की. साथ ही राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा गया.