भोपाल: अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान, शासन-प्रशासन को नहीं है परवाह - राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन
भोपाल। जिले के कोलार चौराहे पर किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि, हम अपनी मांगों को लेकर डटे रहेंगे, जब तक की प्रशासन से पुख्ता बात नहीं हो जाती. किसान संगठन के सभी सदस्य इस कड़कड़ाती ठंड में धरना दे रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन को किसानों की परवाह नहीं है.