डबरा अंचल के किसान छह माह का राशन लेकर दिल्ली रवाना, आंदोलन में होंगे शामिल - farmers of dabra
दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के विरोध में आंदोलन में शामिल होने ग्वालियर जिले के डबरा अंचल सहित चिनोर भितरवार के किसान आज दोपहर के समय दिल्ली के लिए अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियों और निजी वाहनों से छह माह का राशन-पानी लेकर रवाना हुए हैं. किसानों का कहना है, अपने हक की लड़ाई के लिए हम सभी दिल्ली रवाना हो रहे हैं, वहां मौजूद किसान भाईयों का साथ देंगे, अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो ये आंदोलन जारी रहेगा, हमारी लड़ाई कृषि कानून के विरोध में है, और जारी रहेगी. बता दें, दिल्ली जाने के लिए घरसोंदी गुरुद्वारे पर एकत्रित होकर लगभग 500 किसान दिल्ली के लिए डबरा होते हुए रवाना हुए हैं.