लॉकडाउन के मारे बेमौसम बारिश के सताए किसान, लाखों का नुकसान, नहीं सुन रहे हुक्मरान
एक तरफ लॉकडाउन से पान की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो रहा है. तो दूसरी तरफ बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान भी उनके लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. छतरपुर जिले क महाराजपुर में बैमौसम बारिश से पान की खेती करने वाले किसानों को बड़ा नुकसान हुआ. किसानों की पान के बरेजे बारिश में उखड़ गए. किसानों का कहना है कि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. लेकिन सरकारें राहत के नाम पर बस खानापूर्ति करती हैं, मिलता कुछ नहीं है. किसानों ने शासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है.