इटारसी में मूंग की खरीदी नहीं होने से अन्नदाता नाराज, किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम - Raisalpur Road
होशंगाबाद। इटारसी में मूंग फसल की खरीदी नहीं होने पर गुस्साए किसानों ने नेशनल हाईवे 69 रैसलपुर रोड पर चक्काजाम कर दिया, प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया, तब जाकर किसान हाईवे से हटे,आधे घंटे तक हाईवे जाम रहने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. किसानों का कहना है कि वो किराए से ट्रैक्टर लेकर फसल बेचने आए हैं, लेकिन 5 दिनों से खरीदी नहीं हो रही है. ऐसे में उन्हें बारिश का खतरा भी सता रहा है, किसानों का कहना है कि अगर बारिश हुई, तो फसल भीग कर खराब हो जाएगी.