ओलावृष्टि से परेशान अन्नदाता, विधायक ने किसानों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - फसलों को भारी नुकसान
उमरिया में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. कल रात हुई ओलावृष्टि से दलहन, तिलहन, सब्जी और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसे लेकर स्थानीय विधायक ने किसानों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. एक तरफ जिले के किसान धान खरीदी नहीं होने से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ प्रकृति की मार ने किसानों को परेशान कर दिया है.