देवास: उपज की नीलामी नहीं होने से किसान हुए आक्रोशित, मंडी गेट बंद कर किया हंगामा - देवास कृषि उपज मंडी
देवास में कृषि उपज मंडी में उपज की नीलामी नहीं होने को लेकर मंगलवार को किसान आक्रोशित हो गए और मंडी गेट बंद कर हंगामा कर दिया. उपज नहीं बिकने के कारण रात को भी मंडी में रुकना पड़ रहा है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.