किसान ने कोयले से दीवार पर लिखा सुसाइड नोट और लगा ली फांसी, जमीन विवाद से परेशान होकर उठाया कदम - छतरपुर क्राइम न्यूज
छतरपुर। जिले में एक किसान ने दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली. घटना सोमवार रात 1 बजे की बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार, ईशानगर थाना क्षेत्र के पचलोरन पुरवा में रहने वाले अशोक पांडे का जमीनी विवाद अपने ही चाचा और चचेरे भाइयों से चल रहा था. मृतक के भाई महेंद्र का कहना है कि हमारी पैतृक जमीन पर चाचाओं का कब्जा था. आरोपी चाचा ना तो जमीन पर खेती करने दे रहा था, ना ही जमीन का बंटवारा कर रहे थे. मृतक अशोक पांडे की तीन बेटियां और एक बेटा है. परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मृतक अशोक अपनी जमीन और खेती-बाड़ी को लेकर बेहद परेशान था. कई बार जमीन बंटवारे के लिए उसने अपने चाचा से बात भी की. लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो उसने फांसी लगा ली. मृतक ने दीवार पर कोयले से एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने अपनी मौत के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया.