रास्ता अतिक्रमण से परेशान किसान ने खाया जहर, सरकारी अनदेखी से निराश - ETV Bharat
शिवपुरी। जिले की पिछोर तहसील के ग्राम नगरा में एक किसान प्रीतम ने प्रशासन और प्रतिनिधि की अनदेखी और किसान द्वारा सरकारी रास्ते पर किए गए अतिक्रमण (road encroachment) से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश (attempted suicide) की. किसान का कहना है कि वह स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार को कई शिकायतें दर्ज कर चुका है. यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह 'कक्काजू' से भी शिकायत कर चुका है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं की गई. तंग आकर उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. हालांकि उसे बचा लिया गया है, और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.