दबंगों से परेशान किसान पहुंचा कलेक्टर के पास, लगाई मदद की गुहार - सीधी न्यूज
सीधी। जिले के हनुमानगढ़ का एक किसान कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा और दबंगों के खिलाफ शिकायत की. किसान ने बताया कि ददई साकेत हमारी जमीन पर जबरन कब्जा ठोक रहा है, जबकि हरिजनों को हल्का हनुमानगढ़ में जमीन आवंटित हुई थी. लेकिन कुछ स्थानीय दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा किया है और उल्टा दबंग उन्हें हमारी जमीन हड़पने के लिए दबाव बना रहे हैं, वहीं मामले में अपर कलेक्टर ने कहा कि वे तहसीलदार के पास जाकर कार्यक्रम पत्र देकर आदेश कराएं कब्जा उन्हें मिल जाएगा.