किसान ने की तहसील परिसर में फांसी लगाने की कोशिश, लोगों ने बचाया - लिधौरा तहसील टीकमगढ़
टीकमगढ़ के लिधौरा तहसील परिसर के मुख्य दरवाजे पर किसान प्रभु अहिरवार ने दोपहर करीब 2 बजे फांसी लगाने की कोशिश की. परिसर के बाहर मौजूद लोगों ने उसे फांसी लगाने से बचाया. वहीं तहसील के अंदर पटवारियों की मीटिंग चल रही थी.