कृषि कानून के विरोध में किसान ने तीनों बिल की जलाई प्रतियां
ग्वालियर। केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ ग्वालियर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर आंदोलन के समर्थन में किसान संकल्प दिवस मनाया गया, तो वहीं किसान और वामपंथी नेताओं ने तीनों बिल की प्रतियां जलाई. बता दें, ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है और धरने का आज 13वां दिन है. खास बात यह कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का गृह जिला है इसके बावजूद भी यहां कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी नेता अखिलेश यादव का कहना है कि 26 जनवरी को हम हजारों की संख्या में किसान यहां तिरंगा लेकर रैली करेंगे.