मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

लहसुन के नहीं मिले अच्छे दाम तो किसान ने मंडी में ही लगा दी उपज में आग, देखें VIDEO - मंदौसर मंडी लहसुन का भाव

By

Published : Dec 20, 2021, 4:30 PM IST

मंदसौर। उज्जैन के गांव से फसल बेचने मंदसौर मंडी आये किसान शंकर लहसुन (farmer burn garlic in mandsaur) के कम दाम सुनकर नाराज हो गया. इसके बाद आक्रोशित किसान ने अपने डेढ़ क्विंटल लहसुन के ढेर में आग लगा दी. आग की सूचना पर मंडी प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग को बुझाया. किसान का कहना है कि उसकी फसल में ढाई लाख रुपयों की लागत आई थी. जिसके अब एक लाख रुपये भी नहीं मिल रहे हैं. उसने अपनी फसल में आग लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details