हज यात्रा के लिए जा रहे पठानों का विदाई कार्यक्रम, लोगों ने दी विदाई - Haj Yatra
देवास। जिले के हाटपिपल्या से मक्का मदीना की उमराह यात्रा के लिए शेरवानी चौक से मोहम्मद पठान और उनके बेटे साबिर पठान रवाना हुए. उमराह यात्रा पर जा रहे यात्रियों का मस्जिद कमेटी ने शेरवानी चौक में पुष्पा मालाओं से स्वागत किया.