डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा 'सांसों' का ठिकाना फिर भी दरबदर भटक रहे घराना - दमोह में ऑक्सीजन की किल्लत
कोरोना महामारी के दौर में दमोह अस्पताल प्रबंधन स्टाफ की कमी और संसाधनों से जूझ रहा है. वहीं ऑक्सीजन उपलब्ध होने के बाद भी मरीज परेशान हैं. उनके परिजन पर्ची लेकर घूम रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं. जिससे स्थिति बिगड़ती जा रही है. जिले में रोजाना एक सैकड़ा से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वहीं मरीजों की देखभाल करते हुए जिला चिकित्सालय में पदस्थ आठ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके अलावा 20 नर्सें भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं.