मकर संक्रांति के मौके पर परंपरागत मेले का आयोजन - श्री कटरा हनुमान मंदिर परिसर
सागर। बुंदेलखंड अंचल का बीना शहर अपनी लोक परंपराओं के लिए पहचाना जाता है. मकर संक्रांति के पर्व पर पिछले 30 सालों से बीना के श्री कटरा हनुमान मंदिर परिसर में एक मेले का आयोजन किया जा रहा है. हर साल संक्रांति के मौके पर इस मेले का आयोजन होता है. इस साल भी मोतीचूर नदी के किनारे लगे मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और परंपरागत खिलौनों के अलावा झूलों का भी लुत्फ उठाया.
Last Updated : Jan 16, 2020, 7:10 AM IST