बड़ी लापरवाही: नदी में मिली एक्सपायरी डेट की दवाएं - दैखल गोडारु नदी
अनूपपुर के दैखल गोडारु नदी में एक्सपायरी डेट की भारी संख्या में दवाएं मिली हैं. नदी से यह दवाइयां पिकनिक मनाने आए युवकों ने निकाला है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बीडी सोनवानी से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. वहीं, ब्लॉक मेडिकल अफसर आर के वर्मा ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है.