भोपाल बापू की 150 वी जयंती के उपलक्ष किया गया कला प्रदर्शनी का आयोजन, जिसका शीर्षक था 'फिर गांधी' - सुबोध केरकर
भोपाल। महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन भारत भवन में किया गया, जिसका शीर्षक था 'फिर गांधी'. जिसे सुबोध केरकर द्वारा क्यूरेटेड किया गया. जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत् अहिंसा और उनके प्रेरक व्यक्तित्व को और गहराई से समझने का प्रयास किया है और साथ बताया कि गांधीजी पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक है और मनुष्य की चेतना को बहुत गहराई से प्रभावित करने वाले शिखर मनीषी भी है. इस प्रदर्शनी में गांधी जी के विचारों और कला के विभिन्न माध्यम के रूपों को चित्रकला व मूर्तिकला, स्टॉलेशन वीडियो और मल्टीमीडिया कला रूप से समझाने का प्रयास किया गया है.