भोपाल: गोंड चित्रकार रीता श्याम के चित्रों की प्रदर्शनी, कलाप्रेमियों ने सराहा काम - Gond Painting Exhibition Bhopal
चित्रकाल रीता श्याम मध्य प्रदेश की गोंड जनजाति की युवा चित्रकार हैं .इनकी आरंभिक शिक्षा भोपाल में ही हुई, अपने आसपास समुदाय के चित्रकारों को देखकर उनके मन का भी कलाकार जागा इसका परिणाम यह हुआ कि यह अपनी स्मृतियों को अंकित करने लगी और धीरे-धीरे चित्र बनाने में अनूठा सुख अनुभव करने लगी. चित्र निर्माण की तन्मयता इस हद तक होती थी के चित्र पूरा किए बिना अपना स्थान नहीं छोड़ती हैं.