अटल पार्क में लगाए गए एक्सरसाइज इन्स्ट्रूमेंट तीन महीने में ही खराब, प्रशासन बेखबर - अटल पार्क
होशंगाबाद। इटारसी के नवीन अटल पार्क में लगाए गए एक्सरसाइज इन्स्ट्रूमेंट 3 महीने में ही टूटकर खराब हो गए हैं. इसे लेकर ठेकेदार और नगर पालिका प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. एक्सरसाइज इन्स्ट्रूमेंट को सुधारने के लिए किसी तरह के प्रयास भी नहीं किए जा रहे हैं. एक्सरसाइज इन्स्ट्रूमेंट पर व्यायाम करते वक्त लोगों के साथ दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है.