कौमी एकता की मिसाल बना मंडला - ताजिए
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। जिले में गंगा-जमुनी तहजीब की वो मिसाल देखने को मिली जो हमारे देश के साथ- साथ मंडला की भी खासियत है. जिले में कौमी एकता की झलक देखने मिली, जब महीनों की मेहनत से बनाए गए ताजिए, शहर के उदय चौक में स्थापित पंजतन में हाज़री लगाने सवारियों के साथ पहुंचे. दरअसल गणेश पंडाल और दुर्गा जी के मंदिर के बीच में पंजतन की भी स्थापना की गई है.