महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर मंत्री पीसी शर्मा ने दिलाई स्वच्छता की शपथ - HOSHANGABAD NEWS
होशंगाबाद। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम इटारसी में कार्यक्रम का आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा रहे. मंत्री ने गांधी स्टेडियम के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पहुंचकर गांधीजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री पीसी शर्मा ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि 'हम सभी को देश की प्रगति के लिए बापू के बताए मार्ग पर चलना होगा और इसके लिए हर देशवासी को एक आहुति डालनी होगी'.