'मजाज और मुजतर खैराबदी' की याद में कार्यक्रम का आयोजन - 'शाम ए मौसिकी'
भोपाल। रविंद्र भवन में मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग ने 'मजाज और मुजतर खैराबदी' की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका शीर्षक 'शाम ए मौसिकी' था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कौसर सिद्दिकी ने की. इसके साथ ही प्रसिद्ध गजल गायिका राधिका चोपड़ा ने समां बांध दिया. इस आयोजन में प्रख्यात लेखक, गीतकार और शायर जावेद अख्तर का संवाद होगा.